Rain in Madhya Pradesh: सिस्टम कमजोर पड़ा, उज्जैन, ग्वालियर में बारिश की संभावना

0

उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कुछ कमजोर पड़कर उत्तर-पूर्वी राजस्थान की तरफ खिसकने लगा है। इस वजह से रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार से भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में मौसम साफ होने लगेगा। धूप निकलने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ेंगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ग्वालियर में 25.6, बैतूल में 12, रतलाम में नौ, भोपाल शहर में 8.4, सीधी में चार, खजुराहो में 3.2, इंदौर में 2.8, छिंदवाड़ा में दो, खरगोन, सतना, पचमढ़ी, धार, गुना में एक, मलाजखंड में 0.6, उज्जैन में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्रीसे. अधिक रहा। साथ ही शक्रवार के न्यूनतम तापमान (27.5 डिग्रीसे.) की तुलना में 3.2 डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। यह भी सामान्य से एक डिग्रीसे. अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कमजोर होकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे लगे मप्र पर सक्रिय है।

तमिलनाडू और उससे लगे श्रीलंका पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से राजस्थान और उससे लगे मप्र पर बने चक्रवात तक एक ट्रफ भी बना हुआ है। मानसून ट्रफ राजस्थान, से रीवा होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। शुक्ला के मुताबिक रविवार को मानसून ट्रफ के भी मप्र से रुखसत होने की संभावना है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी। विशेषकर भोपाल, इंदौर में रविवार को धूप निकलने के आसार हैं। हालांकि सिस्टम के प्रभाव से रविवार को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here