Rajya Sabha: दिग्विजय सिंह बोले- वाह जी महाराज वाह, तो ज्योतिरादित्य ने कहा- सब आपका आशीर्वाद है

0

भोपाल। राज्यसभा में कृषि बिल पर चर्चा को लेकर बना गर्म माहौल उस समय हंसी ठहाकों में बदल गया जब दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चर्चा होने लगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कृषि बिल के पक्ष में अपनी बात रखने के बाद दिग्विजय सिंह खड़े हुए और उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया जी को बधाई देता हूं। जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार के समय सरकार का पक्ष रखते थे, उतने ही अच्छे तरीके से उन्होंने भाजपा सरकार का पक्ष रखा। आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे कहा, सब आपका आशीर्वाद है। तब इस पर दिग्विजय सिंह ने उनसे कहा कि हमेशा रहेगा। आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा। दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच इस बातचीत के दौरान पूरा सदन हंसी-ठहाकों से गूंज उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here