Rakul Preet Singh ने शुरू की शादी की तैयारियां, हाथों में गिफ्ट्स लिए नजर आईं एक्ट्रेस

0

बाॅलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पिछले काफी दिनों से कपल अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही शादी की तारीख का खुलासा हुआ है। शादी की खबरों के बीच अब रकुल प्रीत का एक वीडियो सामने आया है। इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रकुल अपने परिवार के साथ गिफ्ट्स लिए नजर आ रही हैं।

इस दिन से शुरू होंगे वेडिंग फंक्शन

कुछ दिनों पहले ही रकुल प्रीत सिंह के घर पर अखंड पाठ का समारोह किया गया था। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने कुछ दोस्तों और परिवार वालों के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी फैमिली के साथ मिलकर पैपराजी को पोज भी दिए। वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here