Ranji Trophy: 25 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, अभी तक नहीं खेला है एक भी इंटरनेशनल मैच

0

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार हैं। 13 साल बाद भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। 30 जनवरी से दिल्ली की टीम को अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर रेलवे से भिड़ना है। दिल्ली की टीम नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी है। अभी तक टीम को 6 मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है। हालांकि विराट के खेलने की वजह से यह मुकाबला काफी चर्चा में आ गया है।

25 साल का खिलाड़ी दिल्ली का कप्तान

विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलेंगे लेकिन टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। दिल्ली की टीम युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में ऋषभ पंत भी खेले थे लेकिन इसके बाद भी बडोनी ही टीम के कप्तान थे। 25 साल के बडोनी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं।

विराट ने खुद किया मना

डीडीसीए ने विराट कोहली से कप्तानी करने के लिए संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी वजह से आयुष बडोनी कप्तानी करना जारी रखेंगे। पिछले मुकाबले में डीडीसीए ने पंत से भी कप्तानी करने को कहा था लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया था। पंत नहीं चाहते थे कि एक या दो मैच के लिए टीम का कप्तान बदला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here