Red Hulk की पहली झलक देख हो जाएंगे दीवाने, Marvel के नए वीडियो में Thunderbolts, Daredevil और IronHeart भी

0

मार्वल कॉमिक्‍स, मार्वल स्‍टूडियो और MCU (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) के दीवानों के लिए करीब तीन मिनट का यह वीडियो बेहद इमोशनल और एक्‍साइटमेंट से भरा हुआ है। मार्वल ने अपने शानदार 85 साल पूरे होने पर यह वीडियो शेयर किया है। कॉमिक बुक से लेकर बड़े पर्दे पर सुपरहीरोज के फैंस के लिए यह वीडियो पुरानी यादों को ताजा करने वाला है, लेकिन इसके साथ ही इसमें हमें मार्वल की आने वाली फिल्‍मों की झलक भी देखने को मिलती है। इस वीडियो में रेड हल्‍क, थंडरबोल्‍ट्स, डेयरडेविल और आयरनहार्ट की झलक रोमांच बढ़ाने वाली है।

साल 1960 के दशक में मार्वल के दिग्गज स्टैन ली और जैक किर्बी ने कॉमिक किताबों की शुरुआत की थी। सुपरहीरोज की दुनिया का एक नया इतिहास शुरू हुआ था। इस वीडियो में बताया गया है कि सुपरहीरोज की यह दुनिया कैसे शुरू हुई, कैसे यह कॉमिक बुक से निकलकर फिल्‍मी पर्दे तक पहुंची और कैसे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत हुई।

स्‍टैन ली ने वीडियो में बताया कैसे शुरू हुआ MCU

मार्वल के इस वीडियो में स्‍टैन ली के पुराने फुटेज शामिल हैं, जहां हमें बताया जाता है कि कैसे उन्हें और सह-निर्माता जैक को एक आइडिया मिला और उन्‍होंने मार्वल के तत्‍कालीन बॉस केविन फीगे से इसे शेयर किया। यही वह वक्‍त था जब मार्वल स्‍टूडियो ने एक प्रयोग के तौर पर MCU की शुरुआत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here