SAIL Q1 रिजल्ट: देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल (SAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी को इस तिमाही में ₹744.5 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह सिर्फ ₹81.7 करोड़ था। यानी मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है।
सेल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि यह फायदा बेहतर कामकाज (ऑपरेशन), मजबूत कैश फ्लो और घरेलू बाजार में बढ़ी बिक्री की वजह से हुआ है।
कमाई और खर्च दोनों बढ़े
कंपनी की कुल कमाई (रेवेन्यू) भी बढ़कर ₹26,083.90 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹24,174.80 करोड़ थी। हालांकि, खर्च भी बढ़ गया है। पहली तिमाही में सेल का कुल खर्च ₹25,189.19 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹23,871.60 करोड़ था।
कंपनी ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सेल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि यह प्रदर्शन दिखाता है कि कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बाजार पकड़ में सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू मांग में तेजी, सरकार से मिल रहे संरक्षण शुल्क, और स्टील उत्पादन क्षमता के विस्तार की वजह से कंपनी सभी क्षेत्रों में हाई-क्वालिटी स्टील दे रही है, चाहे वैश्विक हालात जैसे भी हों।
शेयर क्यों गिरे?
शानदार नतीजों के बावजूद शुक्रवार को बीएसई पर सेल के शेयर करीब 4% गिरकर ₹130.65 पर बंद हुए। गौर करने वाली बात यह है कि 1 अगस्त 2024 को इसका शेयर ₹156.30 पर था, जो पिछले एक साल का ऊपरी स्तर था। लेकिन इसके बाद से शेयर धीरे-धीरे गिरते गए और 12 फरवरी 2025 को ₹99.20 तक पहुंच गए, जो साल का सबसे निचला स्तर था।