Sherlyn Chopra Accuses Sajid Khan Of Sexual Harassment: साजिद ने शर्लिन चोपड़ा से कहा- फील करो….

0

Sajid Khan Asked Sherlyn Chopra To Feel his Private Part Sexual Harassment by unzip his pants- फिल्ममेकर साजिद खान मीटू आंदोलन के बाद एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया कि उन्होंने जिया को सेक्सुअल हैरेस के लिए कहा था. करिश्मा ने कहा कि उस वक्त मेरी बहन स्क्रिप्ट पड़ रही थी. और साजिद ने उन्हें अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा था. इसके बाद बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद पर Sexual Harassment का आरोप लगाया है. 

शर्लिन ने लिखा- जब वे 6 साल पहले साजिद से मिली थी तब उन्होंने बहुत गंदा व्यवहार किया था. डायरेक्टर ने अपना प्राइवेट पार्ट पेंट से बाहर निकाल कर उसे फील करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि मुझे पता है प्राइवेट पार्ट (Private Part) कैसा होता है. मुझे उनसे मीटिंग करने का उद्देश्य ऐसा बिल्कुल भी नहीं था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here