SL vs ENG: इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

0

गॉल: इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट (228) ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में अपने करियर का चौथा दोहरा शतक जमाया। रूट ने 321 गेंदों में 18 चौके और एक छक्‍के की मदद से 228 रन बनाए। रूट की पारी की बदौलत इंग्‍लैंड की पहली पारी 117.1 ओवर में 421 रन पर ऑलआउट हुई। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के खिलाफ 286 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इसके जवाब में श्रीलंका की दूसरी पारी शुरू हो चुकी थी। 

रूट ने अपनी मैराथन पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जो रूट ने इंग्‍लैंड के लिए 98वां टेस्‍ट खेलते हुए 8,000 टेस्‍ट रन पूरे किए। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें इंग्लिश बल्‍लेबाज बने हैं। इससे पहले एलिस्‍टर कुक (12,472), ग्राहम गूच (8900), एलेक स्‍टीवर्ट (8463), डेविड गॉवर (8231), केविन पीटरसन (8181) और ज्‍योफ्री बॉयकॉट (8114) यह कमाल कर चुके हैं। रूट ने अपने करियर में अब तक 18 शतक और 49 अर्धशतक जमाए हैं।

श्रीलंका में दोहरा शतक

जो रूट ने रिकॉर्ड्स बुक को तहस-नहस कर दिया है क्‍योंकि वह श्रीलंका में दोहरा टेस्‍ट शतक जमाने वाले पहले इंग्लिश बल्‍लेबाज बन गए हैं। जी हां, रूट से पहले इंग्‍लैंड का कोई बल्‍लेबाज श्रीलंकाई सरजमीं पर दोहरा शतक नहीं जमा पाया था। रूट और इंग्‍लैंड क्रिकेट के लिए यह बेहद खास उपलब्धि है। यही नहीं, रूट ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह श्रीलंका में एक से ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले भी पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट ने एक ही पारी में तीन-चार उपलब्धियां हासिल की हैं।

जो रूट इंग्‍लैंड के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने कप्‍तान के रूप में दो दोहरे टेस्‍ट शतक जमाए हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 228 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्‍होंने पिछले साल नवंबर में हैमिल्‍टन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 226 रन की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here