SP बेटे ने ASI मां को किया सैल्यूट, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले, ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर

0

माता-पिता को सबसे ज्यादा खुशी और गर्व तब होता है, जब उनकी संतान उनके सामने ही सफल हो जाए और उनसे ज्यादा अपना नाम रोशन कर लें। एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें SP बेटा अपनी ASI मां को सैल्यूट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पल को देखकर मां जहां अपने हर दुख और दर्द को भूल गई होगी, वहीं बेटे के लिए भी ये पल यादगार बन गया है।

हजार शब्दों को बयां कर रही ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स ने लिखा है कि ये तस्वीर दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर है, जो हजार शब्दों को बयां कर रही है। वायरल हो रही इस मां बेटे की फोटो ने दुनिया के सामने इस बात एक बार फिर सच साबित कर दिया है कि एक मां अपने बच्चों के लिए कितने बलिदान देती है और चाहती है कि उसका बेटा या बेटी ऐसी ऊंचाई पर पहुंचे, जिसे देखकर हर कोई उसके जैसा बनने की इच्छा रखे।

गुजरात लोकसेवा आयोग के चेयरमैन ने शेयर की तस्वीर

इस खूबसूरत फोटो को सोशल मीडिया पर गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर की है। दिनेश दासा ने ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘एक ASI मां के लिए सबसे संतोषजनक पल क्या हो सकता है कि जब उसका SP बेटा उसके सामने खड़े होकर वर्षों की प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ समर्पित मातृत्व के बदले में उन्हें सैल्यूट कर रहा हो…!! इस फोटो में SP विशाल नजर आ रहे हैं, जो अपनी ASI मां को सैल्यूट कर रहे हैं। इस फोटो पर एसपी विशाल के दोस्तों ने भी कमेंट किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि – विशाल ने दोनों मां को गौरवान्वित किया, जिसने आपके और मातृभूमि के लिए सारे दर्द उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here