SRH vs RR, Playing XI: सनराइजर्स हैदराबाद के दो महाविनाशक, राजस्थान रॉयल्स की लगा सकते हैं क्वालीफायर-2 में लंका

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे क्वालीफायर की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। इस मैच में जीतने वाली टीम खिताबी भिड़ंत में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ टकराएगी। सनराइजर्स हैदराबाद को क्वॉलिफायर-1 में केकेआर के हाथों मिली आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद एलिमिनेटर मैच में एक और मौका मिला है। दूसरी ओर, राजस्थान ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वॉलिफायर में जगह पक्की की है।

राजस्थान के खिलाफ मैच में हैदराबाद के पास दो महाविशानक खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी का नाम है ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा। इन्हें ट्रेविषेक का नया नाम दिया गया है। इस मैच में अगर ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी में कमाल करते हैं तो फिर राजस्थान रॉयल्स की लंका लगनी तय है। हालांकि, ट्रेविस हेड और अभिषेक के सामने युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की की चुनौती। हैदराबाद और राजस्थान की टीमें फाइनल का टिकट कटाने के लिए आज जब आमने-सामने होंगी, तो यह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ ‘पावर हिटर’ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा तथा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की चतुर स्पिन जोड़ी के बीच मुकाबला भी होगा।

हेड और अभिषेक की जोड़ी आक्रामक बल्लेबाजी को नए स्तर तक ले गई है और इस जोड़ी को प्रशंसकों से ‘ट्रेविषेक’ का नाम मिला है। हेड ने मौजूदा सीजन में 199.62 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं, जबकि अभिषेक के नाम पर 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन दर्ज हैं। दोनों मिलकर अब तक 72 सिक्स और 96 फोर जड़ चुके हैं। हैदराबाद के पास हेनरिक क्लासेन के रूप में भी एक बेहतरीन बल्लेबाज है, जो 34 सिक्स लगा चुके हैं। उधर, अश्विन बेंगलुरु के खिलाफ नॉकआउट मैच में अपने अनुभव का असर दिखाते हुए चार ओवर्स में सिर्फ 19 रन देकर दो अहम विकेट झटकते हुए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी अलग होगी चूंकि यहां बॉल रुककर आती है और बड़े शॉट्स खेलना आसान नहीं होता। अपना अधिकतर क्रिकेट इसी मैदान पर खेलने वाले अश्विन यहां की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं और अब लय भी पा चुके हैं। रॉयल्स को उम्मीद होगी कि चहल के साथ मिलकर वह हेड, अभिषेक और क्लासेन को सस्ते में पविलियन लौटा दें जिससे कि वे मैच पर नियंत्रण बना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here