‘Swott Armor 007’ स्मार्चवॉच लॉन्च:लॉन्गलास्टिंग बैटरी लाइफ, 60 स्पोर्ट्स मोड समेत 5 कलर ऑप्शन अवेलेबल; कीमत ₹1990

0

स्वॉट टेक कंपनी ने पिछले दिनों ‘Swott Armor 007’ स्मार्टवॉच लॉन्च की। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में स्मार्टवॉच 1,990 रुपए में बिकना शुरू हो चुकी है। मॉडर्न डे फीचर्स के साथ इंडिया में बनी 46 ग्राम की स्मार्टवॉच में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड अवेलेबल हैं।

8 दिन की बैटरी लाइफ
स्वॉट की इस स्मार्टवॉच में फुल टच डिस्प्ले मिलेगा। ब्लूटूथ कॉलिंग, 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 1.69 इंच स्क्रीन रहेगी। फुल चार्ज में घड़ी 8 दिन की बैटरी लाइफ देगी। फिलहाल स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और वाइन रेड कलर में अवेलेबल है। बॉक्स में USB चार्जर और वॉच स्ट्रैप मिलेगी।

ये हैं स्मार्टवॉच के स्पेशल फीचर
Sp02 सिस्टम से बॉडी लेवल मॉनिटरिंग करने वाली घड़ी में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टिविटी ट्रेकिंग, पीडोमीटर, फोन कॉल, नोटिफिकेशन फीचर अवेलेबल हैं। बिल्ट-इन-स्पीकर और माइक्रोफोन की हेल्प से यूजर डायरेक्टली कॉल उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here