Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे लंबे शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी लगभग 3 सालों से शो से बाहर हैं। इसके बावजूद उनके फैंस उन्हें भूले नहीं हैं। उनके फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द दिशा इस शो में वापसी करें। उन्होंने अपने दयाबेन के किरदार से ही लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। दिशा ने साल 2018 में मां बनने के लिए शो से छुट्टी से ली थी। इसके बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने 24 नवंबर 2015 के दिन मयूर पांड्या के साथ शादी रचाई थी। उनकी इस शादी की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तारक मेहता शो में दिशा की वापसी को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। कई बार ऐसी भी खबरें आती हैं कि दिशा वकानी की जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को दयाबेन का किरदार दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं को दयाबेन के लिए उपयुक्त अभिनेत्री नहीं मिली है।
दिशा वकानी की शादी की जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई हैं, उनमें वो अपने पति के साथ शादी की रस्में पूरी कर रही हैं। दिशा साल 2018 में एक बेटी की मां बन चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से छुट्टी भी ली थी। इसके बाद उन्होंने इस शो में वापसी नहीं की है।