The Kapil Sharma Show: राजेश खन्ना का वड़ा पाव से बड़ा कनेक्शन, कपिल के शो में जया प्रदा ने किया खुलासा

0

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नवीनतम एपिसोड में एक्टर व राजनेता राज बब्बर (Raj Babbar) और अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) मेहमान बनकर आए। इस मौके पर जया ने कई पुराने किस्से शेयर किए। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से बातचीत में उन्होंने अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को लेकर बड़ा खुलासा किया। जया ने उनके देर से पहुंचने की बात बताई। इतना ही नहीं राजेश के शॉर्ट्स देने से पहले वड़ा पाव खाने के बारे में भी बताया।

जया प्रदा ने बताया कि राजेश खन्ना सेट पर हमेशा देर से आते थे। वह सुबह 7 बजे के कॉल टाइम के लिए रात 8 बजे आते थे। पहले वड़ा पाव खाते और फिर एक शॉट देते थे और रात 9 बजे पैकअप कर देते थे। वहीं कपिल ने मजाक करते हुए अभिनेत्री से कहा, मै इस बारे में सोच रहा था कि जब आप पहली बार संसद में गए होंगे, तो हर सांसद ने पीछे पलटकर आये हाय कहा होगा। इस पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)ने कहा कि हर कोई कपिल तुम्हारे तरह नहीं होता है।

बता दें हाल ही में कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स के साथ एक नई सीरीज साइन की है। जिसके बारे में उन्होंने जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘अफवाहों पर विश्वास मत करो, केवल मुझपर विश्वास करो। मैं जल्द ही NetflixIndia पर आ रहा हूं। यह शुभ समाचार है।’

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें वह शब्द ऑस्पिसियस (Auspicious) का उच्चारण के साथ संघर्ष करते दिख रहे हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि वह इसे हिंदी में भी कह सकते है। कपिल कहते है कि मैं अंग्रेजी के साथ लगभग तैयार था। अगर नेटफ्लिक्स खुद भारतीय है तो मुझे इंग्लिश बोलने की क्या जरूरत है। तो मैं आपके टीवी, लैपटॉप और फोन पर जल्द आऊंगा जो कि नेटफ्लिक्स पर है। यह एक ऑस्पिसियस न्यूज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here