Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना जब क्लासरूम में एक लड़के के साथ हो गई थीं लॉक, प्यार में डूबने का बताया किस्सा

0

बॉलीवुड सितारों के बचपन की कहानियां अक्सर फैन्स को पसंद आती हैं। क्योंकि ना सिर्फ ये फनी बल्कि काफी रोमांचक भी होती हैं। ट्विंकल खन्ना ऐसी एक अभिनेत्री हैं, जो अपने बारे में ऐसे ही किस्से अक्सर फैन्स को बताती रहती हैं। अब हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक और दिलचस्प बचपन का किस्सा शेयर किया है। 

ट्विंकल खन्ना ने खास बातचीत में खुलासा किया कि उनका पहला प्यार कैसा था? उसने ट्विंकल को कूदना सिखाया था। पूरा किस्सा बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘वह बेंच पर मेरे बगल में छिप गया, हम दोनों के पैर आपस में टकराए। वो सुंदर और प्यारा था। उसके चेहरे के फीचर्स अच्छे थे। वो काफी अच्छा था। हम एक-दूसरे में इतने खो गए थे कि क्लास में ही लॉक रह गए थे।’

ट्विंकल बताती हैं, ‘बाद में मैंने उसके साथ क्लासरूम की खिड़की से बाहर कूदने की ठानी थी। वैसे अब तो इस बात को कई साल गुजर गए हैं। बात इतनी पुरानी है कि अह हम दोनों आमने सामने खड़े हो जाएं तो शायद ही एक-दूसरे को पहचान पाएं।’I have always said that if you keep turning to look behind all you will get is a crick in your neck but here I do.. all the way to when I fell in love in the most literal way possible. — Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) February 13, 2021

ट्विंकल आगे लिखती हैं, ‘शायद अब एक-दूसरे को पहचान भी नहीं पाएंगे लेकिन मेरा मानना है कि वो भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचता होगा। मैंने हमेशा से ये कहा है कि अगर आप लगातार पीछे मुड़ कर पास्ट को देखते रहेंगे तो आपको कुछ खट्टी-मीठी यादें मिलेंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here