UAE सरकार ने संजय दत्त को दिया गोल्डन वीजा, जानिये क्या है इसकी खासियत

0

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने संयुक्त अरब अमीरात यूएई (UAE) का गोल्डन वीजा मिल गया है। 61 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खुद ही इस बात की जानकारी दी। गोल्‍डन वीजा मिलने का मतलब यह है कि अब संजय दत्त यूएई में 10 साल तक रह सकते हैं। संजय दत्त ने दो तस्वीरें भी शेयर किया है। जिसमें वह पासपोर्ट पकड़े हुए मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि मोहम्‍मद अल मारी दुबई में जनरल डायरेक्ट्रेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के डायरेक्टर जनरल हैं।

संजय दत्त ने गोल्‍डन वीजा देने के लिए यूएई के अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि दुबई शहर के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा मिलने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं उन्हें और यूएई की सरकार को धन्यवाद देता हूं। फ्लाई दुबई के हमाद ओबाइदाला के प्रति भी मैं विशेष आभार प्रकट करता हूं।

क्या है गोल्डन वीजा?

यूएई की सरकार ने 2019 में नयी वीजा प्रणाली को लागू किया था, जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के लिए लंबी अवधि के लिए वीजा प्रदान किया जाता है। गोल्डन वीजा पांच या 10 साल की अवधि के लिए दिया जाता है। यानी गोल्डन वीजा मिलने पर कोई शख्स संयुक्‍त अरब अमीरात में 10 साल तक रह सकता है। पहले यह वीजा बिजनेसमैन और इंवेस्टर्स को ही दिया जाता था। बीते साल इसके नियमों में बदलाव किया गया, जिसके बाद इसे डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों समेत खास लोगों के लिए भी जारी किया जाने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here