सोना-चांदी खरीदने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं। सरकार ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। अभी यह 15 फीसदी है जिसे घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान की। कस्टम ड्यूटी कम होने से सोना-चांदी खरीदना सस्ता होगा। सरकार ने इसी साल जनवरी में कस्टम ड्यूटी काे बढ़ाकर 15 फीसदी किया था। मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट देखी गई। यह करीब 2 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गई। बजट खत्म होने के तुरंत बाद सोने की कीमत 1988 रुपये तक प्रति 10 ग्राम गिर गई है। इस गिरावट से सोना 70730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी की कीमत में भी बजट खत्म होने पर भारी गिरावट आई। यह 2429 रुपये प्रति किलो तक गिर गई। बजट खत्म होने के बाद चांदी की कीमत 86774 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी। चूंकि अब सोना और चांदी सस्ता होगा, ऐसे में इसे खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अगर मांग बढ़ेगी तो इनकी कीमत में बदलाव संभव है।