Virat Kohli दे रहे थे फैंस के सवालों का जवाब, बीच में Anushka Sharma ने पूछा- मेरे हेडफोन कहां हैं?

0

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान विराट कोहली (VIrat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इंडिया के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। VIrat Kohli और Anushka Sharma बार-बार यह बात साबित भी करते रहते हैं। एक बार फिर इस जोड़े ने कुछ ऐसा ही किया है। VIrat Kohli, इन दिनों अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं। यहां वो फिलहाल क्वारंटीन का समय बिता रहे हैं। समय काटने के लिए उन्होंने अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन भी रखा था। इस दौरान Anushka Sharma ने उनसे इंस्टाग्राम पर सवाल कर पूंछा कि उन्होंने हेडफोन कहां रखे हैं।

Anushka Sharma के सवाल के जवाब में कोहली ने लिखा कि हेडफोन हमेशा बेड के पास साइड टेबल पर रहते हैं। प्यार… इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी लगाया था। इससे पहले भी कोहली और Anushka Sharma सोशल मीडिया पर मस्ती करते देख गए हैं। इसी वजह से ये दोनों इंडिया के सबसे प्यारे जोड़ों में एक हैं। दोनों के फैंस उनके इसी अंदाज की वजह से उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

क्या है वामिका का मतलब

सवाल और जवाब के सेशन के दौरान VIrat Kohli, के एक फैन ने उनसे वामिका के नाम का मतलब और उसकी तबियत भी जाननी चाही। इस फैन ने कोहली से वामिका की फोटो शेयर करने को भी कहा। इस पर VIrat Kohli, ने बताया कि वामिका मां दुर्गा का दूसरा नाम है। वहीं उन्होंने फोटो शेयर करने से मना कर दिया। कोहली ने बताया कि उन्होंने और Anushka Sharma ने यह फैसला किया है कि वो अपनी बिटिया को सोशल मीडिया से दूर रखेंगे। जब वह बड़ी हो जाएगी और समझने लगेगी कि सोशल मीडिया क्या है। इसके बाद वो अपनी मर्जी से अपने फैसले लेगी।

इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर हैं कोहली

लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद कोहली टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड पहुंचे हैं। यहां उन्हें पहले न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइन खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज भी खेलेगी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहता है। साल 2013 में VIrat Kohli, इंग्लैंड के दौरे पर काफी परेशान हुए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने वापसी की है, पर पिछले साल कोहली कोई शतक नहीं लगा पाए और उनका शतकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। उनके फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली इस दौरे पर शतकों का सूखा खत्म करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here