WhatsApp से महसूस हो रहा प्राइवेसी को खतरा तो सर्वर से ऐसे डिलीट करें डाटा

0

WhatsApp ने जब से इन प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया है, इसके खिलाफ यूजर्स की नाराजगी बढ़ती जा रही है। 8 फरवरी से WhatsApp अपडेट होगा और जो यूजर्स इन प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे, वे WhatsApp नहीं चला पाएंगे। अपनी प्राइवेसी को खतरा देखते हुए बड़ी संख्या में यूजर्स इस मैसेजिंग ऐप से पीछा छुड़ाने का मन बना चुका हैं। WhatsApp के विकल्प के रूप में टेलिग्राम और सिग्नल के ऐप डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या वे WhatsApp से अपनी पूरी हिस्ट्री उड़ा सकते हैं यानी वे WhatsApp छोड़े तो इस प्लेटफॉर्म पर उनसे जुड़ा कोई फोटो, वीडियो, चैट न हो। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह संभव है। इसके लिए यूजर को WhatsApp के सर्वर से अपनी हिस्ट्री डिलीट करना होगी। ध्यान रहे WhatsApp को अनइंस्टाल करने से मकसद हल नहीं होगा। इनइंस्टाल करने के बाद भी सर्वर पर यूजर का डाटा बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here