WTC Final: 2 दिन घुटने पर रोहित सेना, अब बचे 3 दिन में बन सकते हैं ये 5 सीन, तब बचेगा मैच

0

द ओवल पर WTC फाइनल जब शुरू हुआ तो 3 विकेट झटकने के बाद टीम इंडिया गजब उत्साह में थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 2 और दूसरे दिन 3 सत्र में पासा पलट दिया है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक से उसने 469 रनों का पहाड़ा सरीखा स्कोर बनाया तो 151 रन तक भारत के 5 विकेट झटक लिए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया अब मुश्किल में है और बचे 3 दिन में आर-पार की लड़ाई है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि अब कौन-से 5 सीन मैच में बन रहे हैं, जिससे भारत फाइनल बचाने में कामयाब हो सकता है…

​फॉलोऑन बचाने लक्ष्य, अकेले रहाणे नहीं कर पाएंगे कमाल​

आज जब भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरेगी तो उसका पहला लक्ष्य फॉलोऑन बचाना होगा। टीम को इसके लिए 119 रन और बनाने हैं। अजिंक्य रहाणे और केएस भरत मैदान पर हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर के रूप में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो बैटिंग कर सकता है। अगर यहां से फॉलोऑन पार हुआ तो किसी करिश्मा से कम नहीं होगा। रहाणे को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, जबकि दूसरे छोर पर भी सपोर्ट की जरूरत है।

अगर भारतीय टीम फॉलोऑन चूकती है तो उसके लिए खतरे की घंटी होगी। ऑस्ट्रेलिया बैटिंग करने उतरता है तो गेंदबाजों को पहली पारी की असफलताओं को पीछे छोड़ वो करके दिखाना होगा, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं है। अगर यहां भारतीय टीम को बैटिंग के लिए उतरना पड़ता है तो रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ शतक वाला कमाल करना होगा। उम्मीद होगी कि अन्य बैटर भी कम से कम इतना रन बनाएं कि भारत ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन 350 या उससे अधिक का लक्ष्य दे सके। हालांकि, मौजूदा स्थिति देखकर यह मुश्किल लग रहा है। इसके बाद उन्हें आउट करने का काम सिराज सेना को करना होगा।

50-60 रन से काम नहीं चलेगा, 3 शतक या एक दोहरा शतक चाहिए

भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में दूसरी पारी खेलती है तो उसका काम 50-60 रनों से नहीं चलेगा। किस्मत बदलने के लिए कम से कम 3 शतक या एक दोहरा शतक लगाना होगा। अगर वह चौथी पारी खेलता है तो उसे या तो लक्ष्य पाना होगा या फिर अपने विकेट को बचाए रखते हुए मैच ड्रॉ कराने पर फोकस करना होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 20 विकेट लेने में सक्षम दिख रही है। यह टास्क भी रोहित सेना के लिए मुकिश्ल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here