Youtube से होगी मोटी कमाई, Google ला रहा ये नया फीचर, क्रिएटर्स के आए मजे

0

Youtube से कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम कुछ नए तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल यूट्यूब की तरफ से समय समय पर अपने तरीकों में बदलाव किया जाता है। इसके साथ ही अब एक ऐसा बदलाव किया जा रहा है जो किसी को भी हैरान कर सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूट्यूब पर बहुत जल्द AI का फीचर नजर आने वाला है। ये आपकी काफी मदद करने वाला है। खासकर अगर आप यूट्यूब क्रिएटर हैं तो।

Gemini की मदद से बहुत जल्द Youtube में AI सपोर्ट नजर आने वाला है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको Prompt, Concepts, Trend Notes और थंब नेल तक का सजेशन मिलने वाला है। गूगल सर्च एक्टिविटी के आधार पर ये सभी चीजें आपको मिलने वाली हैं। अभी इसे ट्रायल मोड पर रखा गया है और कुछ क्रिएटर्स इसका इस्तेमाल यूट्यूब स्टूडियो में जाकर कर भी सकते हैं। एक्सपीरियंस करने के बाद आपको एहसास होगा कि ये काफी मददगार साबित होने वाला है।

Gemini फीचर का उद्देश्य मार्केट में कंपीटीशन को उत्पन्न करना भी है। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो हर क्रिएटर को नया कंपीटीशन मिल सकता है। Google की तरफ से अभी Open AI के ChatGPT को टक्कर देना भी है। क्योंकि अभी बहुत सारे क्रिएटर्स ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन यूट्यूब के AI टूल आने के बाद क्रिएटर्स की राह आसान हो जाएगी। AI सपोर्ट से कंटेंट क्रिएशन से लोगों की काफी मदद होने वाली है। साथ ही इसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है।

Youtube का नया AI फीचर-

Youtube पर मिलने वाले नए फीचर को AI पावर्ड फीचर कहा जा सकता है। अभी क्रिएटर्स की तरफ से इस फीचर का इस्तेमाल किया जाएगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। ये फीचर मिलने के बाद चीजें काफी आसान होंगी। साथ ही ये साफ हो गया है कि गूगल जैसी कंपनियों की तरफ से AI पर काम किया जा रहा है। यूट्यूब को उम्मीद है कि अगर ऐसा होता है तो इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की इंगेजमेंट भी बढ़ सकती है। ऐसे में कंटेंट क्रिएशन की सोच रहे लोगों के लिए भी ये काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here