बॉलीवुड फिल्मों से फेमस हुईं और अब टीवी की दुनिया में कड़क किरदार निभा रहीं अनीता राज 62 साल की हैं। मगर इस उम्र में देखकर भी ये जरा भी एहसास नहीं होता कि वह 60 पार कर चुकी हैं। उन्होंने खुद को जिम में तपाकर सोना बनाया है कि जेनज़ी बच्चे भी उनके आगे फीके पड़ जाएं। एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें फट गई हैं और वह उनसे उनकी चढ़ती जवानी का राज पूछ रहे हैं।
अनीता राज इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहालाता है’ में दादी सा उर्फ कावेरी पोद्दार का रोल कर रही हैं। जो स्वभाव से बहुत ही कड़क हैं और अंदर से एकदम मोम। लेकिन असल जीवन में वह बाहर और अंदर, दोनों से ही कोमल हैं। लेकिन जब जिम जाती हैं तो उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिलता है। जहां वह शो में डिजाइनर साड़ी में लिपटी होती हैं। गहनों से लदी होती हैं। वहीं जिम में वह शॉर्ट्स में नजर आती हैं।