बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जिले 26 जुलाई में खेली जा रही अंडर-16 बॉयस बी.सी. राय ट्राफी नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में, अपने खराब प्रदर्शन के चलते मध्य प्रदेश की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। तो वही अब प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 अगस्त मंगलवार को नगर के रेंजर कालेज मैदान में उत्तर प्रदेश और असम के बीच कराकर इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। इसके पूर्व 3 अगस्त रविवार को रेंजर कॉलेज मैदान में खेले गए प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में मध्य प्रदेश और बिहार की टीम को हराकर उत्तर प्रदेश और असम की टीम ने सेमीफाइनल जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। अब इन दोनों ही टीमों के मध्य मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच कराकर प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।जहा समापन के पूर्व खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर नेशनल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की घोषणा की जाएगी।
उप्र ने मप्र को 3-0 से हराया
नगर में आयोजित अंडर-16 बॉयस बी.सी. राय ट्राफी नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता का
सेमीफायनल मैच रविवार को नगर के रेंजर कॉलेज मैदान में मध्यप्रदेश बनाम उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरप्रदेश टीम के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ एक के बाद एक लगातार तीन गोल दागे। तो वही मध्य प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में अपने पैरो का जादू नही दिखा सकी।जो लाख जद्दोजहद के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक गोल तक दागने में कामयाब नहीं हो सकी।इस तरह उत्तर प्रदेश की टीम ने मध्यप्रदेश पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 3-0 से मध्यप्रदेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वही तीन गोल से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
असम ने बिहार को हराया
उधर प्रतियोगिता में दिन का दूसरा सेमीफायनल मैच असम बनाम बिहार के बीच खेला गया।काफी रोमांचक रहे इस मुकाबले में असम ने अंतिम समय में एक-एक गोल की बराबरी को एक गोल करके, अपनी बढ़त बनाई और 2-1 से जीत दर्ज कर असम ने बिहार को पराजित कर दिया। इस तरह असम ने बिहार को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता का फाइनल कल
प्रतियोगिता का फायनल मैच, 5 अगस्त को असम और उप्र के बीच दोपहर 2.30 बजे से रेंजर कॉलेज मैदान में खेला जाएगा।आपको बताए कि अखिल भारतीय फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 राज्यो की टीमो ने हिस्सा लिया था। जिनके बीच खेले गए मैचो में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और असम, लीग मैच को पार कर सेमीफायनल तक पहुंची थी। जहां सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को, तो वही असम ने बिहार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब असम और उत्तर प्रदेश के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 अगस्त को खेला जाएगा।
इन 16 राज्यो की टीमो के बीच कराई गई प्रतियोगिता
आपको बताएं कि इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीम शामिल हुई थी जिन्हें चार ग्रुप में रखा गया है।जिसमें ग्रुप ए में त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, अंडमान-निकोबार और हिमाचल प्रदेश।इसी तरह ग्रुप बी में हरियाणा, जम्मु कश्मीर, असम और राजस्थान,जबकि ग्रुप सी में आंघप्रदेश, पांडीचेरी, गुजरात और मध्यप्रदेश तथा ग्रुप डी में बिहार, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की टीमो को रखा गया था। जिसमे सेमीफायनल विजेता 2 टीमो के बीच 5 अगस्त को फायनल मैच कराकर प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।