अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में खेलना चाहते हैं धवन

0

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि वह अगले साल 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में खेलना चाहते हैं। धवन ने कहा कि उनका ध्यान अधिक से अधिक मैच खेलते हुए अपने को फिट रखना है। धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर एकदिवसीय सीरीज जीती थी। धवन अब जिम्बाब्वे दौर पर बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाये रखना चाहेंगे।
धवन ने कहा, मुझे आईसीसी मुकाबलों में खेलना पसंद है। इनसे हमेशा ही एक अलग एहसास और संतुष्टि होती है। मैंने पूर्व में कुछ बहुत अच्छे टूर्नामेंट खेले हैं। उन्होंने कहा, हर बार जब मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो बेहतर प्रदर्शन को लेकर दबाव बना रहता है पर एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर मुझे पता है कि दबाव को कैसे संभालना है। इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन का जज्बा मिलता है। यह मेरे खेल में प्रेरणा जोड़ता है और मुझे किसी प्रकार का डर नहीं लगता। मेरा ध्यान और तैयारी हर टूर्नामेंट के लिए बराबर रहती है।
धवन को शुरुआत में जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था पर लोकेश राहुल की वापसी के बाद उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इससे धवन निराश नहीं हैं। धवन का कहना है कि उनका अधिक अधिक से अधिक मैच खेलना है। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, मेरा ध्यान अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप पर है और इसमें मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और उनमें अच्छा करना चाहता हूं। इसके बीच में आईपीएल भी है, इसलिए मैं वहां अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए घरेलू एकदिवसीय और टी20 मैच खेलते हुए अपनी फिटनेस बनाये रखूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here