मुख्यालय से लगभग १८ किमी. दूर ग्राम पंचायत बेहरई निवासी कृषक डालीचंद पटले की दो गायों की ३ जुलाई को अज्ञात कारणों से संदिग्ध स्थिति में अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद श्री पटले के द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके पश्चात ब्लाक वेटनरी ऑफिसर डॉ.राकेश शील के द्वारा मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद गांव के बाहर जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर दोनों गायों को दफन कर दिया गया।
तत्संबंध में जानकारी देते हुए कृषक डालीचंद पटले ने बताया कि ३ जुलाई को प्रतिदिन की तरह वे सुबह उठे एवं उस समय दोनों गाय स्वस्थ थी, प्रात: ९ बजे उन्होने दोनों गायों को पानी पिलाने के लिये मवेशी कोठे से बाहर निकाला तो दोनों गाय कंपकंपाने लगी और जमीन पर गिर गई जिसके पश्चात डॉ.देवेंद्र राहंगडाले व रोशनलाल ठाकरे को बुलवाया गया तभी इलाज के दौरान दोनों गायों की मौत हो गई। श्री पटले ने बताया कि दोनों गायों की मृत्यु होने से उन्हे लगभग २० हजार रूपये का नुकसान हुआ है, अचानक दोनों गाय की संदिग्ध स्थिति में मौत होने के कारण थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस के द्वारा पशु चिकित्सालय लालबर्रा में पदस्थ ब्लाक वेटनरी ऑफिसर से पोस्टमार्टम करवाया गया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जायेगी।










































