अधिवक्ताओं ने मनाया प्रतिवाद दिवस

0

वारासिवनी न्यायालय के समस्त अधिवक्ता मंगलवार को अधिवक्ता संघ वारासिवनी के तत्वाधान में प्रतिवाद दिवस मना कर न्यायालय कार्यवाही से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन करते हुये हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनुराग साहू के आत्महत्या में उचित जांच करने मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनुराग साहू के द्वारा मजिस्ट्रेट की गलत टिप्पणी पर आत्महत्या जैसा कदम उठाकर स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर ली गयी। जिसको लेकर पूर्व में भी मांग की गई थी पर किसी प्रकार की वर्तमान तक कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता संघ वारासिवनी के द्वारा 11 अक्टूबर को कार्य से विरत रहकर विरोध दर्ज करते हुए प्रतिवाद दिवस मनाया गया। वही अधिवक्ता अनुराग साहू की आत्महत्या से जुड़ी घटना की पुलिस के द्वारा उचित जांच किए जाने की मांग की गई। पद्मेश से चर्चा में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शहीद खान ने बताया कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनुराग साहू पर न्यायाधीश संजय द्विवेदी के द्वारा एक गलत टिप्पणी की गई थी। जिस से आहत होकर आत्मग्लानि में अनुराग साहू के द्वारा आत्महत्या कर ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। जिसको लेकर मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर समस्त अधिवक्ताओं के द्वारा प्रतिवाद दिवस मना कर कार्य से विरत रहकर विरोध किया जा रहा है। श्री खान ने बताया कि हमारे द्वारा पिछली बार भी प्रतिवाद दिवस मना कर कार्य से विरत रहकर विरोध किया गया था परंतु वर्तमान तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता संघ वारासिवनी के द्वारा प्रतिवाद दिवस मनाया गया है। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता के द्वारा न्यायालयीन कार्यवाही में भाग नहीं लिया गया सभी न्यायलयीन कार्यवाही से विरत रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ वारासिवनी के पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here