कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुम्हारी निवासी अनुसूचित जनजाति की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने गांव के ही एक युवक पर बुरी नियत से बार-बार पीछा कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाई । इस लड़की द्वारा महिला थाने में की गई रिपोर्ट पर अजय पिता सुको बघेले 28 वर्ष ग्राम कुम्हारी निवासी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है । जानकारी के अनुसार अजय बघेल अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है जिसके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। जिसके द्वारा यह घटना 2 फरवरी 2023 के सुबह 9:00 बजे से 11 मार्च की सुबह 6:00 बजे के दरमियान घटित की गई। 11 मार्च को इस नाबालिक लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना बालाघाट में अजय बघेले के विरुद्ध धारा 354, 354डी भादवि , धारा 7/8,11/12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम और धारा3(2)Va,3(i)w(ii) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है जिसकी जांच उपनिरीक्षक प्रीति सिंगोतिया द्वारा की जा रही है।