अभी मजा आएगा ना भिड़ू… T20 WC के लिए विराट कोहली रवाना, एयरपोर्ट पर इस जेस्चर से लूट ली महफिल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पहले अभ्यास सत्र में नहीं दिखे थे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूयॉर्क में इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रेनिंग सेशन हुआ। गुरुवार को भी टीम नेट्स पर अभ्यास करने गई, लेकिन कोहली कहीं नजर नहीं आए। दरअसल, आपको बता दें कि विराट कोहली टीम के साथ न्यूयॉर्क नहीं गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IPL खत्म होने के बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई से एक छोटा ब्रेक मांगा था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कोहली 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत के एकमात्र अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में किंग कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। वह अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं।

वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुए विराट कोहली

गुरुवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली स्पॉट हुए। वायरल वीडियो में कोहली पैपराजी से बातचीत कर रहे हैं और फैंस को ऑटोग्राफ भी दे रहे हैं। उन्होंने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। उनके इस जेस्चर की काफी चर्चा हो रही है। कोहली को ऐसा करने के लिए सराहा भी जा रहा है।

उम्मीद थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद वो पहले बैच वाले खिलाड़ियों के साथ न्यूयॉर्क जाएंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो और वीडियो में वो कहीं नहीं दिखे। 35 साल के विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. उनका ICC टूर्नामेंटों में प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने 765 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here