अयोध्या पहुंचे यूपी के विधायक-मंत्री, राम लला के करेंगे दर्शन

0

उत्तर प्रदेश में विधानसभा स्पीकर के निमंत्रण पर सभी विधायक और मंत्री लखनऊ से अयोध्या पहुंच गए हैं। ये सभी चार घंटे राम लला की नगरी में रहेंगे। यहां राम लला के दर्शन करेंगे। पहले हनुमान गढ़ी जाने का भी योजना थी, लेकिन वहां भारी भीड़ के कारण नहीं जाने का फैसला किया गया।

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने सभी दलों के विधायकों से चलने की अपील की थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर इनकार कर दिया।

सपा के छोड़कर भाजपा, आरएलडी और बसपा समेत अन्य दलों के लिए अधिकांश विधायक सुबह विधानसभा में जुटे और यहां से 10 लक्जरी बसों में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान विधायकों ने जयश्री राम के नारे लगाए।

खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा स्पीकर से अपील की थी कि वे अपने नेतृत्व में सभी विधायकों को अयोध्या ले जाएं और राम लला के दर्शन करवाएं। फिर भी अखिलेश यादव ने इस निमंत्रण को ठुकरा दिया। अखिलेश का कहना है कि जब राम लला बुलाएंगे, तब वे और उनके विधायक अयोध्या जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here