आमसभा में मोबाइल से वीडियो बनाने पर हुआ विवाद

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी में सोमवार को आयोजित आम सभा में वीडियो बनाने की बात पर कहां सुनी हो गई। जिसमें बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं हारे प्रत्याशी योगेश्वर पारधी के द्वारा ग्राम की महिला सरपंच के साथ अभद्रता की गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वारासिवनी थाने में प्रदर्शन कर योगेश्वर पारधी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ करीब 3 घंटे बीत जाने के बाद भी डटी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पाथरी में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती धनवंता सोमेंद्र पटले के द्वारा सोमवार को ग्राम विकास का खाका तैयार करने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें पंचायत के सरपंच उपसरपंच पंच एवं अधिकांश ग्रामीण मौजूद हुए जहां पर चर्चाओं का दौर चल रहा था साथ ही ग्राम विकास के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान पट मैदान को बनाये जाने को लेकर चर्चा रखी गई तो बैठक में उपस्थित ईश्वर दयाल बिसेन निवासी खैरटोला के द्वारा चर्चा का वीडियो अपने मोबाइल पर बनाना प्रारंभ किया गया। जिसे कुछ ग्रामीणों के द्वारा वीडियो बनाने से मना कर रोका गया जिस पर वह हल्ला करने लगा और इसी दौरान बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार का सामना करने वाले उम्मीदवार योगेश्वर पारधी निवासी खैरटोला के द्वारा तत्काल 100 डायल को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस का 100 डायल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा तभी योगेश्वर पारधी के द्वारा वर्तमान सरपंच एवं आम सभा की अध्यक्षता कर रही श्रीमती धनवंता सोमेंद्र पटले को अमर्यादित भाषा में अभद्रता करते हुए मारने को उतारू होने लगा। जिसे तत्काल हंड्रेड डायल से पुलिस ने योगेश्वर बिसेन को थाने में लेकर आई जिसके पीछे आक्रोशित भीड़ भी थाने में पहुंची जहां भीड़ ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस दौरान थाने में उपस्थित करीब 1 सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर अपना आक्रोश दिखाकर मांग कर रहे थे की योगेश्वर पारधी पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिस पर सभी ग्रामीण थाने के मुख्य गेट पर भीड़ लगाकर खड़े हो गए थे जिन्हें पुलिस प्रशासन के एसआई राधेश्याम दांगी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि मामले की जानकारी लेकर पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी आप शांति बनाए रखें। जिस पर भीड़ का रुख थोड़ा नरम हुआ परंतु सभी थाना परिसर और थाने के बाहर समाचार लिखे जाने तक जमघट लगा कर खड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here