आसिम रियाज ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के मेकर्स पर कसा तंज? वायरल वीडियो में बोले- सिर्फ मेरा रिएक्शन दिखाते हैं

0

रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का आधा सीजन बीत चुका है। कुछेक का एविक्शन भी हुआ। कुछ ने वाइल्डकार्ड एंट्री भी की। आसिम रियाज भी इस शो का हिस्सा थे। लेकिन उनकी बदत्मीजियों के कारण उन्हें होस्ट ने ही निकाल दिया था। अब आसिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वह मेकर्स पर दिखाई गई क्लिप में बदलाव करने की बात कह रहे हैं।

बिग बॉस 13′ के रनर अप आसिम रियाज की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वह स्टेज पर हैं और उनके सामने भीड़ जमा है। वह यहां परफॉर्में देने पहुंचे थे। जहां वह KKK14 के विवाद को घसीटते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘वो बोलते हैं कि कोई इंटरनेट पर गंध फैला रहा है। ये ठीक है। एक एक्शन होता है और एक रिएक्शन। लेकिन वो सिर्फ मेरा रिएक्शन दिखाते हैं। अपना एक्शन नहीं। क्लिप को एडिट करके सिर्फ मेरा रिएक्शन दिखाते हैं।’

आसिम रियाज हो गए थे आगबबूला

आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी और शो के कंटेस्टेंट के साथ गलत बर्ताव किया था। वह उनसे गलत तरह से पेश आए थे। हालांकि उनके चाहनेवालों का कहना था कि उन्हें उंगली की गई होगी, तभी वह भड़के। ऐसे आसिम नहीं रिएक्ट करते। मगर जो शो में दिखाया गया। उसके बाद तो सिर्फ वह ही गलत दिखे। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कई पोस्ट्स किए थे, जिसने सबका ध्यान खींचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here