इंदौर सराफा, रतलाम सराफा और उज्जैन सराफा में क्या है सोने का भाव

0

अमेरिका में महंगाई दर घटने की खबरें आ रही हैं। मई की महंगाई दर अपेक्षा से भी कमजोर रही है। दूसरी ओर चीन की ओर से उठाए कदमों से कच्चे तेल की कीमतें उछलने लगी हैं। अमेरिकी डालर की दर में भी गिरावट आई है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का रुझान सोने में निवेश के प्रति सुस्त है, क्योंकि सोने में आगे बहुत ज्यादा हलचल की उम्मीद उन्हें नहीं दिख रही।इस सबके असर से कीमतें पिछले तीन-चार दिनों से लगातार घट रही है। बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी 325 रुपये घटकर 61 हजार से नीचे 60700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। कामेक्स पर सोना 15 डालर घटकर 1951 डालर प्रति औंस रह गया। ट्रेडर्स ने अमेरिका में महंगाई के आकंड़ों का आंकलन किया है और अब यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार देर रात ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा। दूसरी ओर चांदी में भी लेवाली कमजोर रहने से भाव में गिरावट रही। इंदौर में चांदी 450 रुपये घटकर 72400 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर चांदी 33 सेंट घटकर 23.92 डालर प्रति औंस रह गई। घटे दामों पर भी बाजार में ग्राहकी कमजोर ही है। कामेक्स सोना ऊपर में 1951 नीचे में 1941 डालर प्रति औंस और चांदी भी ऊपर में 23.92 नीचे में 23.61 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here