बेरूत/नयी दिल्ली: हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारियों को मार गिराए जाने का इजरायल ने ऐलान किया है। इसके बाद भारत में लेबनान के राजदूत रबी नर्श ने महात्मा गांधी के कथनों का हवाला देते हुए बड़ा संदेश दिया है। नर्श ने कहा कि हिजबुल्ला लोगों द्वारा समर्थित एक वैध राजनीतिक दल है और इसे समाप्त नहीं किया जा सकता। लेबनान के राजदूत ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे महात्मा गांधी के कथन याद आ रहे हैं। उन्होंने कहा था : आप एक क्रांतिकारी को मार सकते हैं, लेकिन आप क्रांति को नहीं मार सकते। आप हिजबुल्लाह के नेताओं को खत्म कर सकते हैं, लेकिन आप हिजबुल्लाह को खत्म नहीं कर सकते, क्योंकि ये छिपकर नहीं रहते हैं। यह कोई काल्पनिक संरचना नहीं है जो पैराशूट से लेबनान में आई है।’
नर्श ने कहा कि हिजबुल्लाह ‘दुष्ट राष्ट्र’ इजरायल के खिलाफ एक आंदोलन का प्रतीक है और इस आंदोलन को उसके नेताओं को खत्म करके कुचला नहीं जा सकता। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट में कहा था कि उनके देश की सेनाओं ने हाल में मारे गए हिजबुल्ला नेता सैयद हसन नसरल्ला के संभावित उत्तराधिकारियों को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया और उनका खात्मा कर दिया। हिजबुल्ला औपचारिक रूप से ‘लेबनान पर इजराइली आक्रमण’ का विरोध करने के लिए 1985 में अस्तित्व में आया।










































