इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, हॉरर यूनिवर्स में ‘भेड़िया 2’ भी शामिल

0

बाॅलीवुड स्टार्स बीती शाम जियो स्टूडियो के इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस इवेंट के दौरान एक बड़ा एलान भी किया गया है, जिसे सुनकर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और वरुण धवन के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल इन सितारों की फिल्म ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के सीक्वल की घोषणा की गई है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान अब हाॅरर यूनिवर्स बनाने की राह पर चल पड़े हैं। इसी को देखते हुए इवेंट में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और वरुण धवन की ‘भेड़िया 2’ को शामिल किया गया है।

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के सीक्वल का काफी क्रेज है। इसी को देखते हुए दिनेश ने दोनों फिल्मों के सीक्वल का एलान कर दर्शकों को फिल्मों से बांधे रखने का शानदार प्लान बनाया है। ‘स्त्री’ के सीक्वल ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आएंगे। वहीं भेड़िया के सीक्वल में वरुण धवन के साथ अपोजिट में कृति सेनन होंगी या नहीं इस पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। ‘स्त्री 2’ को लेकर जानकारी मिली है कि फिल्म 31 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दूसरी ओर ‘भेड़िया 2’ के साल 2025 में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here