एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में सीआईएसएफ के कर्मचारी के विरुद्ध अपराध दर्ज

0

लांजी पुलिस ने एक महिला के साथ उस घर में घुसकर बलात्कार करने के आरोप में मंगलसाईं बत्रा निवासी उड़ीसा वर्तमान पता SSG केम्प (CISF) लखनावली सूरजपुर ग्रेट नोएडा नई दिल्ली के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कि है। लांजी पुलिस ने यह रिपोर्ट लांजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 34 वर्षीय महिला द्वारा की गई शिकायत पर दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला ग्रहणी है और जिसके दो बच्चे हैं।सन 2019 में महिला का पति लखनावली में थे। तब यह महिला अपने बच्चों और पति के साथ लखनावली में रहती थी ।वहीं पर मंगल साईं बत्रा उड़ीसा निवासी भी अपनी बीवी बच्चों के साथ रहता था और वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी करता था। वहा इस महिला और मंगल साईं बत्रा की पत्नी से जान पहचान हो गई थी। दोनों एक दूसरे के घर आना जाना करते थे। जून 2023 को इस महिला के पति का ट्रांसफर और कहीं हो गया। तब यह महिला अपने दोनों बच्चों के साथ अपने गांव आ गई। तब से वह यही पर रह रही है। 13 मई 2024 को मंगल साइ बत्रा ने इस महिला को फोन किया और बोला कि मैं रायपुर आया हूं और मैं तुम्हारे बच्चों से मिलने तुम्हारे घर आना चाहता हूं और मंगल साइ बत्रा ने इस महिला से घर का पता मांगा। उसी दिन मंगल बत्रा महिला के घर पहुंचे। बच्चों का इंतजार करते हुए काफी देर तक रुके उसके बाद मंगल साइ बत्रा ने इस महिला को घर में अकेला पाकर उसे डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार किया और वीडियो भी अपने मोबाइल पर बना लिया और मंगल साई बत्रा ने किसी को बताने पर यह वीडियो वायरल करके बदनाम करने और बच्चों को भी उठा लेने की धमकी दी थी। जिसके कारण यह महिला डर गई और उसने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताई ।20 जून 2024 को मंगल साई बत्रा ने महिला के गांव के कुछ लोगों के मोबाइल नंबर का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उसमें इस महिला की फोटो किसी और आदमी के चेहरे में एडिट करके वायरल कर दिया और मंगल साई बत्रा इस महिला को बदनाम करने के लिए उल्टे सीधे मैसेज ग्रुप में डालने लगा। जिसकी जानकारी गांव के लोगों ने इस महिला को दी ।तब महिला ने घटना के संबंध में अपने पति को बताई। 5 जून को यह महिला रिपोर्ट करने के लिए लांजी पुलिस थाना पहुंची। लांजी पुलिस ने इस महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर मंगल साई बत्रा निवासी उड़ीसा वर्तमान एसएसजी कैंप सीआईएसफ लखनावली सूरजपुर ग्रेट नोएडा नई दिल्ली के विरुद्ध धारा 450 376 506 509 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here