बालाघाट/ लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टेगनी कला में एक युवक ने अपनी नाना नानी को लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायल व्रद्ध दम्पति दशाराम पिता बैरागी मातरे 59 वर्ष और उनकी पत्नी शकुंतला बाई पति दशाराम मातरे 56 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 29 जुलाई को सुबह यह घटना उस समय हुई जब दशाराम मातरे अपने नाती को घर के चावल चोरी करने पर उसे डांट फटकार लगा रहा था। ग्राम टेगनी कला के ग्रामीणों ने घटना के बाद दशाराम मातरे के नाती राजकुमार पिता देवेश कावरे 20 वर्ष को लालबर्रा पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशाराम मातरे खेती किसानी करते हैं और अपनी पत्नी शकुंन बाई के साथ में रहते हैं ।जिनकी दो बेटी है दोनों बेटी की शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा मेखराम मातरे था। जिसकी 5 वर्ष पहले ही बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। दशाराम की बड़ी बेटी लता कावरे ग्राम बगदई में बिहाई है। जिसके दो बेटे हैं किंतु 15 वर्ष पहले से लता कावरे अपने पति देवेंद्र कावरे को छोड़कर के अपने छोटे बेटे राकेश मातरे के साथ नागपुर में रहकर मजदूरी करती है। और वह अपने बेटे को नागपुर में ही पढा रही है। जबकि उसका बड़ा बेटा राजकुमार कावरे 20 वर्ष अपने पिता देवेश कावरे के साथ बगदई में रहता है। पहले राजकुमार भी अपनी मां के पास ही रहता था किंतु उसके पिता देवेश कावरे ने अपने पास बुला लिया था। राजकुमार कावरे की हरकतें ठीक नही थी। जब भी अपने नाना नानी के गांव टेंगनी कला आता था तो उपद्रव करते रहता था। इन दोनों दशाराम मातरे अपनी पत्नी शकुन बाई के साथ कृषि कार्य कर रहा था। 3 दिन पहले ही राजकुमार।कावरे ग्राम टेगनी कला अपने नाना दशाराम मातरे के घर आया था। दशाराम मातरे ने सोचा कि नाती राजकुमार आया है तो कृषि कार्य में हाथ बटायेगा किंतु वह कृषि कार्य न कर घर का ताला तोड़कर चावल सहित अन्य सामान बेच रहा था।। 29 जुलाई को सुबह दशाराम मातरे ने अपने नाती राजकुमार को बोला कि घर का ताला तोड़कर चावल क्यों बेचा और वह डांट फटकार लगा रहा था। तभी राजकुमार आवेश में आ गया और उसने डंडे से अपने नाना दशाराम मातरे को मारपीट कर दिया बीच बचाव करने के लिए जब उसकी नानी शकुंन बाई तो उसे भी राजकुमार ने डंडे से मारपीट कर दिया और घर से निकल गया। डंडे के वार से दशाराम मातरे और उसकी पत्नी सुकून बाई दोनो घायल हो गए। खबर मिलते ही लालबर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल पति-पत्नी को लालबर्रा के अस्पताल में लाकर भर्ती किये। इस दौरान गांव वालों ने राजकुमार को पकड़ कर लालबर्रा पुलिस के हवाले कर दिए। घटना की सूचना मिलती ही दशाराम मातरे की दोनों बेटी भी पहुंच गई थी। लालबर्रा के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दशाराम मातरे और उनकी पत्नी सुकून बाई को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।