कोतवाली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 19 सिंधी मोहल्ला के एक मकान से फांसी के फंदे पर लटका एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक का नाम टेकाड़ी निवासी 47 वर्षीय शिवराम पिता यानीराम बिसेन बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के शिवराम की कोई औलाद नहीं है। जो पिछले 4 वर्षों से अपनी पत्नी के साथ वार्ड नंबर 19 सिंधी मोहल्ला स्थित गुजराती बाड़े में दूसरे माले पर किराए में रहता था जो फल बेचने का काम करता था। वही शिवराम की पत्नी दूसरों के घर बर्तन का काम करती थी।
बताया जा रहा है कि शिवराम मानसिक रूप से विक्षिप्त जो रविवार को घर पर अकेला था जबकि उसकी पत्नी रोजाना की तरह दूसरों के घर झाड़ू पोछा के काम पर गई हुई थी।
शाम को जब वह घर वापस आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था बार-बार आवाज देने पर भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया ना आने पर पत्नी ने दरवाजे से भीतर झांक कर देखा तो दरवाजे के समीप ही शिवराम का शव रस्सी के सहारे फांसी पर लटका दिखाई दिया।
जिसे देख वहां चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो शिवराम की फांसी लगाने से मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही की।