‘ओरिजनल है फिल्म छोरी-2 की कहनी’:विलेन कुलदीप बोले- पहले पार्ट से ज्यादा मजबूत होगा नुसरत भरूचा का रोल

0

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की छोरी-2 की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में इस बार नेगेटिव लीड ग्वालियर के कुलदीप सरीन प्ले कर रहें हैं। फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर कुलदीप ने हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश-

छोरी पार्ट 2 पूरी तरह से ओरिजिनल है- कुलदीप
कुलदीप ने कहा- ये तो सब जानते हैं कि इसका पहला पार्ट मराठी फिल्म लपाछपी की रीमेक है। पर जो हिंदी में पार्ट टू आ रहा है, वह रीमेक नहीं है, क्योंकि लपाछपी का अगला पार्ट नहीं आया है। ऐसे में छोरी2 की अपने आप में ओरिजिनल कहानी है।’

पहले पार्ट का सीक्वल है छोरी2
फिल्म का पहला पार्ट तो एमपी में भोपाल से 150 किमी दूर पिपरिया इलाके में शूट हुआ था। वहां गन्नों के खेत के बीच हीरो,प्रेग्नेंट लेडी और बच्चों के पीछे पड़े भूत की कहानी थी। यहां कहानी खेत से बाहर निकली है। इमारतों और शहर का सफर तय करती हैं। तो इस बार फिल्म की शूटिंग एमपी में न के बराबर हुई है ज्यादातर शूट मुंबई का है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here