आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के होगा। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में विलोमूर पार्क मेंं खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
टीम इंडिया इस लिहाज से आत्मविश्वास से लबरेज है कि भारत ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। इनमें दो वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया कभी भी U-19 विश्व कप फाइनल में भारत को नहीं हरा पाया है। अगर भारत आज भी रिकॉर्ड कायम रखता है, तो वह छठी बार खिताब जीतेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथी बार यह खिताब अपने नाम करेगा।
आर. अश्विन ने रिंकू सिंह से की कप्तान उदय सहारन की तुलना
इस बीच, इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा वरिष्ठ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन की तारीफ की है। अश्विन ने कहा, कई लोग पहले ही उदय को ‘टूर्नामेंट की खोज’ करार दे चुके हैं। उनके गजब का धैर्य है। उनकी तुलना उभरते भारतीय स्टार रिंकू सिंह से की जाती है, जो सीनियर टीम के लिए फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत में फैन्स इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के मौके के रूप में देख रहे हैं।