14 अप्रैल बुधवार को कटंगी में अंबेडकर अनुयायियों ने संविधान शिल्पकार डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई।
इस मौके पर बाबा साहब के अनुयायियों ने शहर के बस स्टैंड के समीप स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर धम्म वंदना की तथा बाबा साहब को श्रद्धासुमन भेंट किए।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी प्रशांत मेश्राम ने कहा कि बाबा साहब ने आजीवन समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष किया समूचा भारत देश उनका सदैव ऋणी रहेगा. वही अधिवक्ता संजय खोबरागड़े ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब के जीवन एवं विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में लाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए।