कार्तिक को मिली नरेंद्रनाथ से धमकी, क्या वो मिटा पाएगा सीरत पर लगा दाग

0

YRKKH Spoiler Alert: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजर रही है। आए दिन यह धारावाहिक कई नए मोड़ ले रहा है जिसके वजह से दर्शकों में इस शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। हाल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि सीरत पर रणवीर की मौत का इल्जाम लगा है जिसके वजह से सीरत और कार्तिक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दोनों की मुश्किलों को और बढ़ाते हुए नरेंद्रनाथ कार्तिक को एक ऐसी खबर सुनाएगा जिसकी वजह से कार्तिक की मुश्किलें दोगुनी हो जाएंगी। कुछ ख़बरों के अनुसार, ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड बेहद रोचक होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सीरत को बचाने के लिए कार्तिक कई जद्दोजहद करेगा मगर क्या वो इसमें सफल हो पाएगा या नहीं वो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। 

जानें आने वाले एपिसोड में कौन सी मुसीबतें कर रही हैं कार्तिक और सीरत का इंतजार। ‌

नरेंद्र नाथ बढ़ाएगा कार्तिक की मुश्किलें

पिछले एपिसोड्स में आपने देखा कि सीरत के ऊपर एकाएक मुसीबतें पहाड़ बनकर टूट रही हैं। पहले सीरत ने अपने पति को खोया उसके बाद उसने अपनी नानी मौरी को भी खो दिया। मरने से पहले कार्तिक ने मौरी से वादा किया था कि वो सीरत हो हर हाल में बचाएगा। मगर आने वाले एपिसोड में कार्तिक का रास्ता कांटो भरा होगा। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नरेंद्रनाथ कार्तिक की मुश्किलें बढ़ाते हुए उसे यह खबर सुनाएगा की सीरत को दूसरे जेल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ सीरत को बचाने के लिए नरेंद्र कार्तिक को चैलेंज देगा। अब यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि कार्तिक सीरत को बचाने में सफल हो पाएगा या नहीं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन हाउस के अंडर प्रोड्यूस किया जाता है। इस धारावाहिक में सीरत का किरदार शिवांगी जोशी निभाती हैं वहीं कार्तिक का किरदार मोहसिन खान निभाते हैं। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के साथ इस सीरियल में सचिन त्यागी, नियती जोशी, हर्षा खंडेपारकर, अली हसन और शिल्पा रायजादा भी मुख्य भूमिका निभाते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here