बालाघाट/ खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक व्यक्ति अस्वस्थ हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महेश पिता पतिराम खरे 32 वर्ष ग्राम बम्हनी थाना ग्रामीण नवेगांव निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश खरे अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता था
जिसके परिवार में पत्नी ,दो बच्चे और एक वृद्ध मां है। 2 दिन पहले महेश खरे अपने खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था। खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के बाद महेश खरे घर आया और उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसका गांव में ही इलाज करवाया गया ।22 अक्टूबर को महेश खरे की अत्यधिक तबीयत खराब होने पर उसे 11:00 बजे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान शाम 5:30 बजे उसकी मौत हो गई ।जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने मौके की कार्रवाई करने के बाद महेश खरे का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया है। जिसका पोस्टमार्टम 23 अक्टूबर को किया जाएगा। संभावना व्यक्त की गई है की कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय कीटनाशक दवाई मुंह और नाक में जाने से महेश खरे अस्वस्थ हो गया जिससे उसकी मौत हो गई ।आगे जांच ग्रामीण पुलिस द्वारा की जाएगी