कुछ लोगों को ‘कोसी’ नाम में भी दिखेगा बिहार चुनाव… सांसदों के लिए 184 बहुमंजिला फ्लैट्स के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

0

Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-सात के 184 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे संसद भवन में अपने सहयोगियों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन चार टावरों के नाम हैं – कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली, जो भारत की चार महान नदियां हैं। कुछ लोगों को कोसी नाम से टावर का नाम असहज लगेगा। वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई परेशानी नहीं होगी और वे अपने काम पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से ज़्यादा सांसद एक साथ रहेंगे… जैसा कि मैंने पहले कहा, किराए के भवनों में चलने वाले मंत्रालयों के किराए से सरकार को सालाना लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसी तरह, पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत ज़्यादा था। सांसद आवासों की कमी के बावजूद, 2014 से 2024 तक कोई नया आवास नहीं बनाया गया। हमने इस काम को एक अभियान के रूप में लिया। लगभग 350 सांसद आवासों का निर्माण किया जा चुका है।

बता दें, ये इमारतें उन्नत निर्माण तकनीक, विशेष रूप से एल्युमीनियम शटरिंग के बनाई गई है। यह परिसर दिव्यांगजनों के अनुकूल भी है, जो समावेशी डिजाइन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here