कोटवार संघ ने माता सावित्रीबाई फुले की मनाई जयंती

0

नगर मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में कोटवार संघ की ३ जनवरी को आवश्यक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक कोटवार संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम कोटवार संघ के द्वारा देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माता सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलकर सभी को शिक्षित बनने प्रेरित करने का संकल्प लिया। कोटवार संघ की बैठक में कोटवारों को क्षेत्र में काम करने में आ रही परेशानी, लंबित मांगों सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई साथ ही बैठक में उपस्थितजनों ने एक-दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। चर्चा में कोटवारों ने बताया कि देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाकर उन्हे याद किया गया साथ ही यह भी बताया कि कोटवारों को बहुत कम वेतन मिलता है जिसके कारण जीवनयापन करने में खासा परेशानी हो रही है एवं लंबे समय से वेतन बढ़ाने एवं नियमित किये जाने की मांग कर रहे है परन्तु सरकार हमारी मांगे पूरी नही कर रही है इसलिए बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here