बालाघाट/ कोतवाली पुलिस ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बीती रात डेंजर रोड कुटुंब न्यायालय के आगे पोल फैक्ट्री के पास जंगल में दबिश देकर नशीली दवा अल्प्राजोलम की टेबलेट के साथ एक मोटरसाइकिल सवार युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की अल्प्राजोलम टैबलेट जप्त की गई है। गिरफ्तार युवक रोहित उर्फ राहुल पिता भूपेंद्र खैरगढे (डहरवाल) 23 वर्ष ग्राम जराहमोहगाव थाना कटंगी निवासी है जिससे पूछताछ की जा रही है। नशीली दवाई के इस अवैध कारोबार के तार मलाजखंड थाना क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जिसकी जांच पड़ताल कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रोहित उर्फ राहुल डहरवाल बालाघाट नगर के भटेरा चौकी में किराए से रहता था और वह अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने का धंधा करता था। 27 एवं 28 जुलाई की दरमियानी रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रोहित उर्फ राहुल डहरवाल अपनी काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल में अपने पास एक खाकी रंग के डिब्बा मैं बड़ी मात्रा में नशीली दवा अल्प्राजोलम की टेबलेट रखा हुआ है और वह नशीली दवा को बेचने और ठिकाने लगाने की फिराक में कुटुंब न्यायालय के आगे डेंजर रोड पोल फैक्ट्री के पास रोड किनारे जंगल में खड़ा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी विजय राजपूत के मार्गदर्शन में कोतवाली की टीम ने पोल फैक्ट्री के पास जंगल में घेराबंदी कर दबिश दिये। इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही रोहित उर्फ राहुल डहरवाल ने भागने का प्रयास किया गया किंतु पुलिस टीम ने रोहित उर्फ राहुल डहरवाल को दबोच लिये। पुलिस टीम ने रोहित उर्फ राहुल डहरवाल के कब्जे से खाकी कार्टून को चेक किये। खाकी के कार्टून में 103 बॉक्स मिले। प्रत्येक बॉक्स में कुल 8 पत्ते, प्रत्येक पत्ते में अल्प्राजोलम की 15-15 टेबलेट पाई गई। इस प्रकार 103 बॉक्स में 824 पत्तों में 61800 टैबलेट पाई गई। सभी टैबलेट 5 एम जी की थी। 61800 टैबलेट की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। इसके अलावा कोतवाली की टीम ने रोहित उर्फ राहुल डहरवाल के पास से नगद 140 रुपए एक नथिंग कंपनी का मोबाइल फोन के अलावा इस धंधे में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल जप्त की गई। इस मामले में रोहित उर्फ राहुल डहरवाल के विरुद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार किया गया है। भारी मात्रा में बरामद की गई
इस नशीली दवा का मलाजखंड से जुड़े तार
अल्प्राजोलम टैबलेट के स्रोत एवं क्रि विक्रय के संबंध में आरोपी रोहित उर्फ राहुल डहरवाल से पूछताछ करने पर उसने गोविंद जामरे उर्फ पलटू निवासी निक्कूम मलाजखंड से अल्प्राजोलम टेबलेट प्राप्त करना बताया। रोहित उर्फ राहुल के बताने के तुरंत बाद ही कोतवाली पुलिस की एक टीम मलाजखंड के थाना निक्कूम भेजी गई और इस पुलिस टीम द्वारा गोविंद जामरे उर्फ पलटू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।जिससे इस नशीली दवाई के अवैध कारोबार पर बड़े खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।