महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भी इसकी चपेट में आ गई है। नोरा ने खुद अपने कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी। नोरा के मैनेजर की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि नोरा 28 दिसंबर को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गईं और अभी वे आइसोलेशन में हैं। नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- “हे दोस्तों, दुर्भाग्यवश में इस समय कोविड से लड़ रही हूं। सच कहूं तो इसने मुझे बुरी तरह से हिट किया है। मैं कुछ दिनों से डॉक्टर की देखरेख में बिस्तर पर हूं। प्लीज दोस्तों सुरक्षित रहिए और अपना मास्क जरूर पहनें। ये बहुत तेजी से फैल रहा है और ये किसी ने किसी तरह से हर किसी को प्रभावित कर सकता है।”
वहीं, नोरा फतेही के मैनेजर ने अपने बयान में कहा है कि नोरा फतेही का 28 दिसंबर को कोविड के लिए किया परीक्षण पॉजिटिव आया है। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, नोरा को तब से डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। सुरक्षा और नियमों के लिए नोरा बीएमसी के साथ सहयोग कर रही हैं। सोशल मीडिया पर नोरा की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही थी, जिसमें कहा गया कि कोरोना होने के बावजूद नोरा बाहर घूम रही हैं। नोरा के प्रवक्ता ने इसको लेकर कहा कि ये तस्वीरें बीते दिनों के एक इवेंट की हैं और नोरा ने हाल ही में कहीं बाहर कदम नहीं रखा है। इसलिए पुरानी तस्वीरों को नजरअंदाज कर दें।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो नोरा फतेही को हाल ही में सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने ‘डांस मेरी रानी’ के वीडियो में देखा गया था। नोरा और गुरु रंधावा लगातार इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही दोनों इंडियाज बेस्ट डांसर और द कपिल शर्मा शो में भी नजर आए थे।










































