वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरझड़ से कोसरीटोला मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है। इसका लंबे समय से निर्माण कार्य ना होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग कोसरीटोला के ग्रामीणों के लिए अति महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसके माध्यम से उक्त ग्रामीण जनता अपनी पंचायत से जुड़ पाते हैं। परंतु मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना कर आवागमन करना पड़ता है । जिसके लिए ग्रामीणजन लंबे समय से उक्त मार्ग के डामरीकरण या पक्के मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं। वर्तमान तक उनकी मांग केवल स्वप्न ही बनी हुई है जबकि यह मार्ग का उपयोग युवा, बुजुर्ग ,महिलायें सभी प्रकार के लोग अपने कार्यों के लिए करते हैं । जिसमें उन्हें कभी कभी दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ता है तो वहीं आवागमन की भारी पीड़ा बनी हुई है। इसको देखते हुए ग्रामीणों में मार्ग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिनके द्वारा मार्ग के निर्माण की मांग पंचायत एवं शासन प्रशासन से की जा रही है ताकि वह आसानी से आवागमन कर सके।
कटंगी रोड़ को लालबर्रा रोड़ से जोड़ता है मार्ग
यह मार्ग लालबर्रा रोड़ स्थित ग्राम पंचायत मुरझड़ से कटंगी रोड़ स्थित कोसरीटोला को जोड़ता है। इसके माध्यम से कोसरीटोला सहित कटंगी रोड़ स्थित ग्रामीणजन या राहगीर इस मार्ग का उपयोग कर लालबर्रा रोड़ पर पहुंचते हैं । तो वहीं लालबर्रा रोड़ के ग्रामीणजन राहगीर कटंगी रोड़ पहुंचते हैं। इस परिस्थिति में ग्रामीणजनों को करीब ६ किलोमीटर का फेरा बचता है जो २ किलोमीटर का मार्ग बाईपास के रूप में उपयोग होता है। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा अध्ययन करने के लिए छात्र छात्राओं को समीप का मार्ग पड़ता है । परंतु मार्ग पर धूल और गड्ढे के कारण उन्हें एवं समस्त राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दुर्घटनाओं की बनी रहती है संभावना
यह मार्ग पूरी तरह कच्चा मार्ग है जहां पर धूल के गुब्बारे के साथ छोटे बड़े गड्ढे बने हुए हैं और गोलाई वाला मार्ग है । जहां पर गड्ढे स्पष्ट समझ ना आने पर साइकिल मोटर साइकिल कभी भी नियंत्रित हो जाती है ऐसे में दुर्घटनाएं घटित होती है। तो वहीं आगे से आने वाले वाहन के स्पष्ट जानकारी ना होने से भी दुर्घटना हो जाती है । परंतु बारिश के दौरान यह मार्ग पूरा कीचड़ से सना होता है ऐसे में साइकिल मोटर साइकिल लाने लेजाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
रोड़ ना बनने से ग्रामीणों को बहुत ज्यादा दिक्कत होती है-जितेन्द्र राऊत
ग्रामीण जितेंद्र राऊत ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि यह ग्राम पंचायत मुरझड़ जाने का मार्ग है जो नवोदय से मुरझड़ को जोड़ता है। यह मार्ग से हमें समस्या है क्योंकि रोज आना जाना पड़ता है और पूरा मार्ग उबड खाबड़ हो गया है जिससे बहुत ज्यादा दिक्कत है। बरसात में तो यहां पैदल चलना दुर्बल होता है परंतु अभी सूखे समय में भी भारी समस्या बनी हुई है जिससे हमें बहुत परेशानी है यह करीब २ किलोमीटर का मार्ग है। हम चाहते हैं कि पक्की रोड़ शासन के माध्यम से निर्माण करवायी जायें।
बरसात में तो आवागमन ही बंद हो जाता है-प्रमिला बाई
ग्रामीण प्रमिला बाई ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि यह मार्ग की भारी परेशानी है अभी गर्मी के समय में थोड़ा ठीक रहेगा कि कीचड़ नहीं होता है। बाकी धूल के गुब्बारे उड़ाते हैं आवागमन करते समय कपड़े गंदे बहुत ज्यादा होते हैं जिसकी समस्या बनी हुई है। यदि अभी पानी आ जाए तो और ज्यादा परेशानी बढ़ जाएगी बरसात में तो आवागमन ही बंद हो जाता है। बहुत परेशानी है हमें महीने में कम से कम चार बार तो मुरझड़ पंचायत भवन कागजों के काम से जाना होता है। परंतु वह भी हम सोच समझ कर जाते हैं क्योंकि मार्ग में बहुत ज्यादा परेशानी है।
ग्राम में समस्या तो बहुत है सबसे बड़ी समस्या रोड की है-यथार्थ उन्दिरवाड़े
छात्र यथार्थ उन्दिरवाड़े ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि ग्राम में समस्या तो बहुत सारी है परंतु हमारी सबसे बड़ी समस्या रोड की है क्योंकि प्रतिदिन इसी मार्ग से हमें स्कूल जाना होता है। यहां की रोड़ बहुत ज्यादा खराब है अभी धूल उड़ती है छोटे बड़े गड्ढे बने हुए हैं । और बरसात में पानी आने पर नाल पैक होने पर स्कूल नहीं जा पाते हैं और रोड़ तो बदहाल हो जाती है। यह समीप का मार्ग है जिससे हमें सुविधा होती है वरना दूसरे मार्ग से घूम कर जाते हैं तो स्कूल का समय हो जाता है यह बहुत बड़ी समस्या है जिसका निराकरण जल्द किया जाना चाहिए।
इस मार्ग की कोई सूध नही ले रहे है- रज्जू नंदेश्वर
ग्रामीण रज्जू नंदेश्वर ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि कोसरीटोला से मूरझड़ मार्ग की जर्जर अवस्था हो गई है । हम स्कूल जाते हैं तो धूल उड़ती है क्योंकि गाडिय़ां बहुत ज्यादा इस मार्ग पर चलती है। कई बार मोटर साइकिल या साइकिल स्लिप हो जाती है क्योंकि रोड़ पर बहुत ज्यादा गड्ढे हो गए हैं । शासन प्रशासन को ध्यान देकर जल्द इसका निर्माण करना चाहिए परंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कटंगी रोड़ से लालबर्रा रोड़ का यहां सीधा मार्ग है जिसके कारण बहुत सारे लोग यहीं से जाते हैं यह हमेशा मार्ग चलता रहता है। जिसमें बहुत दुर्घटनाएं होती है और संभावना भी बनी रहती है।
किन्ही कारणों से यह मार्ग स्वीकृत नहीं हुआ -मनोज गौतम
सरपंच प्रतिनिधि मनोज गौतम ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि कोसरीटोला से मुरझड़ सीधा मार्ग होने से ग्राम के लोग यहीं से सीधा आना जाना करते हैं जिससे ६ किलोमीटर की दूरी बचती है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग का डामरीकरण या सीसी सडक़ किया जाए परंतु २ किलोमीटर का मार्ग होने से पंचायत से बना नहीं सकते जिसके लिए विधायक और सांसद निधि की मांग की गई थी। उन्होंने भी प्रयास किया अब किन्ही कारणों से यह मार्ग स्वीकृत नहीं हुआ जिसे फिर सुदूर सडक़ में लिया गया है। इसके पहले शमशान पहुंच मार्ग बहुत ज्यादा खराब था जहां सुदूर सडक़ का कार्य अंतिम चरणों में है । प्राथमिकता के आधार पर उसे पहले पूर्ण कर रहे हैं उसके बाद जल्द ही इस मार्ग का भी निर्माण कार्य किया जायेगा।










































