वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोस्ते में तीन दिनों से नल जल योजना पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। जहां पर पानी के लिए ग्राम के लोगों को भटकना पड़ रहा है तो वहीं कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान देखने में आ रहा है कि नल जल योजना पानी की टंकी बंद पड़ी हुई है जहां पर सफाई करने का हवाला दिया जा रहा है। किंतु कब तक यह पानी ग्रामीणों को मिल पाएगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जबकि बीते एक महीने से नल जल योजना के माध्यम से गंदा पानी वितरण किया जा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों के द्वारा पंचायत पर पानी टंकी की साफ सफाई को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि लंबे समय से पंचायत के द्वारा साफ सफाई नहीं करवाई गई है। जिसका परिणाम है कि टंकी के अंदर गंदगी का अंबार हो गया है। इसी से यह मिट्टी युक्त गंदा पानी पीने के लिए बीते करीब १ महीने से वितरण किया जा रहा था। तो वहीं ग्राम के अंदर हैंडपंप और कुएँ की भी स्थिति बहुत खराब है जहां पर पीने योग्य पानी बहुत कम स्थान पर प्राप्त हो पा रहा है। ऐसे में ग्राम के लोगों को लंबा सफ र तय कर पानी लाना पड़ रहा है। वहीं ऐसे परिवार जिनके घर ट्यूबवेल है उनसे पानी ग्राम के अन्य लोग ले रहे हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी की है जो कई स्थानों से पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रहा है। ग्राम में कई हैंड पंप स्थित है जिनका समय समय पर सुधार कार्य नहीं किया गया है जिससे वह भी बंद पड़े हुए है। कुछ चालू है तो वह जंग युक्त पानी फेंक रहे हैं जो पीने योग्य नहीं है कुछ ही हैंडपंप से अच्छा पानी निकल रहा है। वहीं ग्राम के अंदर विभिन्न स्थान पर कुएँ भी है जिनमें आज तक किसी प्रकार की दवा का छिडक़ाव भी नहीं किया गया है जिससे अंदर में झाडिय़ां हो गई है। इस प्रकार की स्थिति के कारण सबसे ज्यादा समस्या नल जल योजना पर निर्भर लोगों के सामने बनी हुई है। पंचायत की नल जल योजना के माध्यम से पिछले एक महीने से लोगों को गंदा पानी वितरण किया गया जिसमें काफी हाहाकार के बाद नल जल योजना की टंकी का निरीक्षण किया गया। जिसमें मिट्टी का अंबार लगा हुआ था यह देख ग्रामीणों के द्वारा पंचायत पर काफी आक्रोश व्यक्त किया गया। वहीं पंचायत पर बीते गरीब ३ वर्षों से पानी टंकी की साफ सफ ाई नहीं करने का आरोप लगाया गया हैं। लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों के द्वारा जल्द समस्या का समाधान कर घरों के नालों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।
ग्राम में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है-आनंद पटले
ग्रामीण आनंद पटले ने बताया कि हमारे ग्राम में नल जल योजना के माध्यम से अधिकांश लोगों को पानी दिया जाता है। जिसमें पिछले एक महीने से गंदा पानी आ रहा था जिसकी अनेको बार शिकायत की गई किंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया। बीते तीन दिनों से सफ ाई के नाम पर योजना बंद कर दी गई है कब तक पानी देना प्रारंभ किया जाएगा यह भी स्पष्ट नहीं बताया गया है। बहुत बुरी स्थिति है हैंडपंप कुएँ से पानी लाने जा रहे हैं परंतु वहां भी बारिश के कारण गंदा पानी आ रहा है पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है। पंचायत को अतिशीघ्र व्यवस्था बनानी चाहिए।
इनका कहना हैं
चर्चा में बताया कि नल जल योजना का पानी पाइपलाइन के माध्यम से जाता है। जिससे गांव के कुछ क्षेत्र में स्वच्छ पानी तो कुछ क्षेत्र में गंदा पानी जा रहा था। हमें जैसे ही शिकायत मिली तो नाली साफ करवाई गई किंतु उससे भी कोई फ र्क नहीं पड़ा। तो पूरी टंकी की साफ सफ ाई करवाई जा रही है अंदर मिट्टी जमा है उसे निकाल रहे हैं। साफ. सफ ाई हमारे द्वारा टंकी की हर वर्ष की जाती है अभी तीन दिनों से पानी बंद है और दो.तीन दिनों में जल्द ही पानी वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा।