जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा मैं लाखों रुपए की लागत से नल जल योजना का निर्माण करवाया गया है। परंतु उक्त योजना के माध्यम से संपूर्ण ग्राम को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वही ग्राम के कुछ ऐसे स्थान है जहां पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिन्हें दूसरे जल स्रोत से पानी प्राप्त करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीण जनों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर पंचायत के द्वारा पीएचई विभाग को शिकायत की गई है पर विभाग के द्वारा भी उक्त समस्या पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसे में लोग भीषण गर्मी के चलते पानी की समस्या से परेशान होते नजर आ रहे हैं। तो वही सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा योजना के ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है वही सभी पीएचई विभाग से समस्या का निराकरण करने की मांग कर रहे है
यह ग्राम में योजना की स्थिति
शासन के हर घर नल हर घर जल मिशन के तहत ग्राम कौलीवाड़ा में लाखों रुपए की लागत से नल जल योजना स्वीकृत की गई थी जिसका करीब 2 वर्ष पहले निर्माण हो चुका है एवं पंचायत के द्वारा हैंडोवर भी ले लिया गया है। जिसमें निर्माण के बाद से लगातार अनियमित सामने आती रही है की पानी की टंकी में लीकेज था कई स्थानों पर पाइपलाइन टूट गई थी कुछ क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में लगातार शिकायत के बाद ठेकेदार के द्वारा कार्य किया गया तो वहीं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कार्य की गुणवत्ता एवं योजना की सफलता का ध्यान रखते हुए निरीक्षण नहीं किया गया। जिसके कारण कुछ स्थानों पर योजना पूर्ण होने के पहले से पानी नहीं पहुंच पा रहा था परंतु आश्वासन पर पंचायत द्वारा योजना को संचालन के लिए ले लिया गया। जिसके बाद से लगातार ग्राम में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने एवं कुछ क्षेत्रों में पानी न पहुंचने जैसे वारासिवनी रामपायली मार्ग किनारे ग्राम के मकान में नल जल योजना का पानी नहीं जाता है तो वहीं बस्ती के अंतिम छोर में भी कुछ मकानों में पानी नहीं पहुंच पाता है। पूरे ग्राम में पानी मिलता तो है पर पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है जिसको लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई है जिसकी शिकायत ग्राम सरपंच एवं पंचायत के द्वारा लगातार विभाग को की गई है कि ठेकेदार के द्वारा उच्च गुणवत्ता का कार्य नहीं किया गया है और कई प्रकार की अनियमित आज भी बनी हुई है। परंतु शिकायत पर विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे वर्तमान में भीषण गर्मी के दौर में भी लोगों को ग्राम के अन्य जल स्रोत जैसे कुँए हैंडपंप से दूरी तय कर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पंचायत एवं विभाग से व्यवस्था बनाकर उन्हें भी नल जल योजना का पानी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।
ग्रामीण नंदकिशोर बोपलेवार ने बताया कि नल जल योजना का निर्माण होने के बाद से ग्राम में पानी वितरण में अनियमित बनी हुई है कहीं वाल खराब है कहीं पाइपलाइन खराब है जिस कारण से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में ग्राम के वह लोग जिन्हें पानी नहीं मिलता है वह करीब 1 किलोमीटर या आधा किलोमीटर की दूरी तय कर बाजार चौक से पीने का पानी लेकर जाते हैं इस दौरान उन्हें काफी परेशानी भी होती है। परंतु अब उचित व्यवस्था नहीं है तो वह अपनी जरूरत को पूरा कर रहे हैं हमारे द्वारा अब सरपंच को ही बोला जा सकता है परंतु देखे तो यह विभाग की लापरवाही रही है जिन्होंने योजना पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीण कैलाश सूर्यवंशी ने बताया कि दो से तीन वर्ष हो गया नलजल योजना तैयार हुए परंतु समस्या आज भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जबकि अभी इतनी तेज गर्मी है जिसमें लोगों को परेशान होकर पानी लाना पड़ रहा है क्योंकि ग्राम के कुछ स्थान है जहां पर पानी नल जल योजना के माध्यम से नहीं मिलता है जिसकी शिकायत करे थे तो वह अधिकारी चेक करने तक नहीं आ पाए हैं कि क्या स्थिति है पाइप खराब है या और दूसरी समस्या है। इसमें पीएचई विभाग की लापरवाही है जिसका खामियाजा हमें दूर से पानी लाकर भुगतना पड़ रहा है ग्राम में बहुत समस्या है हम सरपंच के साथ विभाग में गए हुए थे शिकायत करने परंतु उसके बाद भी अभी तक ग्राम में कोई नहीं आ पाया है। हम यही चाहेंगे कि जब ठेकेदार और विभाग की लापरवाही से यह समस्या उत्पन्न हुई है तो वह ठीक करके दे।
सरपंच प्रतिनिधि सुनील राणा ने बताया कि ग्राम कौलीवाड़ा में 2 वर्ष पहले योजना बनी थी जिसमें बहुत सारी अनियमित्ता थी पानी की टंकी लीकेज थी जिससे पानी बहता रहता था पाइपलाइन से पानी सप्लाई पूरी तरह नहीं हो पता था और वह समस्या आज भी बनी हुई है। कोलीवाड़ा में जो विभाग ने काम करवाया गया है वह उच्च गुणवत्ता के साथ नहीं करवाया गया और ना ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने इस निर्माण कार्य पर कोई ध्यान भी नहीं दिया जिसके कारण आज भी लोगों को शिकायत बनी हुई है। हम पंचायत के माध्यम से यथासंभव सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं इसकी शिकायत हमने जिला कलेक्टर और पीएचई अधिकारी को भी करें है पर आज तक कोई हल नहीं निकल पाया है। अब इसमें होता यह है कि तकनीकी कार्य रहता है वाल लगाने के लिए बहुत सारे इंस्ट्रूमेंट लगते हैं वह पंचायत में नहीं है जिससे हम बड़ी समस्या का समाधान करने में असमर्थ है हमने जाकर अधिकारी को ग्राम में आने के लिए कहा है शिकायत भी करी है पर आज तक अधिकारी नहीं आया है। हम यही चाहते हैं कि हमारी शिकायत के अनुसार सुधार हो जाए क्योंकि इसमें ठेकेदार ने लापरवाही तो करी है पर विभागीय अधिकारियों की भी लापरवाही है।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि ग्राम कौलीवाड़ा में नल जल योजना की जो भी समस्या है उसके लिए उपयंत्री को बता दिया गया है जिनके द्वारा मौका निरीक्षण कर समस्या की जानकारी लेकर जल्द सुधार कार्य करवाने का कार्य किया जाएगा।










































