बालाघाट चांगोटोला पुलिस ने नैनपुर रोड पर क्षतिग्रस्त एक कार से 15 कार्टून में भरी देसी विदेशी शराब का जखीरा जप्त किया। बीती रात चांगोटोला पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए कार सीजी 04 एच यू 8999 को भी जप्त कर लिया है। इस कार से जप्त की गई देसी विदेशी शराब की कीमत 114246 रुपए बताई गई है। जिसके चालक और मालिक के विरुद्ध अत्यधिक मात्रा में शराब रखने के आरोप में अपराध दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23एवं 24 अगस्त की दरयानी रात चांगोटोला थाना प्रभारी शशांक राणा को सूचना मिली कि बालाघाट से नैनपुर रोड पर स्थित ग्राम मऊ शिव मंदिर के पास एक सफेद रंग की टोयोटा एटिओस कार सीजी 04 एच यू 8999 दुर्घटना होने से क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से देसी विदेशी शराब रखी हुई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी शशांक राणा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे कार के अंदर कोई भी घायल व्यक्ति या अन्य व्यक्ति नहीं मिला। कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की एवं बीच वाली सीट में शराब के कार्टून पाए गए। कार के पीछे डिक्की एवं बीच की सीट में रखी हुई कार्टूनों को बाहर निकाल कर चेक किया गया। सात कार्टून में अंग्रेजी शराब मेकडावैल रम के 180 एम एल के 48-48 पाव और एक कार्टून में 24 पाव पाए गए। एक कार्टून में मेकडावेल नंबर वन व्हिस्की के 180 एम एल के 48 पाव , एक छोटे कार्टून में 12 पाव पाये गये। एक कार्टून में मैकडॉवेल नंबर वन रम की 9 बॉटल, मेकडावेल विस्की की 5 बॉटल पाई गई। एक कार्टून में 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की के 180 एमएल 24 पाव पाव पाये गये। एक कार्टून में 8:00 पीएम स्पेशल व्हिस्की की 9 बाटल, और ओल्ड मंग की 2 बॉटल पाई गई। एक कार्टून में मैजिक मोमेंट की 3 बॉटल एवं लंदन प्राइड की 3 बॉटल पाई गई। एक कार्टून में किंगफिशर बियर के 18 केन पाई गई। के अलावा इस कार से दो कार्टून में देसी प्लेन मदिरा के 50-50 पाए गए। इस प्रकार इस कार से अंग्रेजी शराब के 180 एम एल के444 पाव, 750 एम एल 31 बॉटल, बियर की 500 एम एल की 18 केन और देशी शराब के 200 पाव जप्त किए गए। जिनकी कीमत 114246 रुपये बताई गई है। कार में इस देसी विदेशी शराब के परिवहन एवं विक्रय या रखने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। कार में यह देसी विदेशी शराब अवैध रूप से रखी हुई थी।जिसके चालक और मालिक के विरुद्ध धारा 34(2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। देसी विदेशी शराब के अलावा कार सीजी 04 एच यू 8999 को भी जप्त कर लिया गया है। इस कार के चालक और मालिक की तलाश की जा रही है। बताया गया कि यह कार बालाघाट से नैनपुर की ओर जा रही थी। तभी यह कार ग्राम मऊ शिव मंदिर के पास एक्सीडेंट होने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद इस कार के चालक सहित अन्य लोग कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। संभवत एक्सीडेंट होने से इस कार में सवार चालक सहित अन्य लोग चोटिल होने की संभावना है। जिनकी तलाश चांगोटोला पुलिस द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में चांगोटोला थाना प्रभारी शशांक राणा और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।