बालाघाट रामपायली पुलिस ने पिछले माह ग्राम सेलोटपार से साकड़ी के मध्य नाले में एक मोटरसाइकिल सवार को चपेट में लेकर फरार ट्रैक्टर चालक को 1 माह बाद डोंगरमाली में गिरफ्तार कर लिये। यह ट्रैक्टर चालक लोकेश पिता मोहनलाल मसखरे 28 वर्ष ग्राम डोंगरमाली निवासी है। जिसके द्वारा तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से स्टैंड करते हुए ट्रैक्टर चलाने से मोटरसाइकिल सवार अनिल बरले 21 वर्ष ग्राम ग्राम धानीटोला बुदबुदा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में लोकेश मसखरे के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया था। इस आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अधिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।
ज्ञात होगी 1 जुलाई को अनिल बरले अपनी पत्नी रजनी बरले के साथ शिरडी से सांई बाबा का दर्शन करके अपने ससुराल साकड़ी आया था और मोटरसाइकिल से वारासिवनी किसी काम से गया था। वारासिवनी से वापस लौटते समय शाम 6:00 बजे करीब सेलोटपार से साकड़ी जाते समय नाले के पुल के ऊपर सामने से लोकेश मसखरे तेज रफ्तार खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चलाते हुए ला रहा था। जिसकी चपेट में आने से अनिल बरले गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में रामपायली पुलिस ने लोकेश मसखरे के विरुद्ध धारा 105 भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किये थे। घटना दिनांक से लोकेश मसखरे फरार था ।जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। जो महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ राज्य में अपने ठिकाने बदलते हुए छिप रहा था। 3 अगस्त को सूचना मिली कि लोकेश मसखरे ग्राम डोंगरमाली अपने रिश्तेदार से मिलने आया हुआ है। इस सूचना पर रामपायली पुलिस की टीम ने लोकेश मसखरे को डोंगरमाली में घेराबंदी कर पकड़े और गिरफ्तार कर वारासिवनी की अदालत में पेश कर दिये। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।